Insurance kya hai | What is Insurance in Hindi
क्या आप भी जानना चाहते हैं कि Insurance kya hai तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी के Insurance kya hai ( What is insurance in Hindi )


Insurance Meaning in Hindi
Insurance का हिंदी में मतलब होता है बीमा तो आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा बीमा (Insurance) के बारे मे तो चलिए अब हम आपको बताते हैं की Insurance kya hai
What is Insurance in Hindi
Insurance kya hai : Insurance भविष्य में किसी बड़े या छोटे नुकसान से निपटने के लिए होता है
हमें नहीं पता कि भविष्य मे हमारे साथ या किसी और के साथ कौन सी दुर्घटना घट जाए तो इसलिए Insurance भविष्य में आने वाली किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए एक जरिया होता है
हमें नहीं पता कि भविष्य मे हमारे साथ या किसी और के साथ कौन सी दुर्घटना घट जाए तो इसलिए Insurance भविष्य में आने वाली किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिए एक जरिया होता है
Insurance Kya Hai ( पूरी जानकारी )
Insurance एक तरह से कंपनी होती है और आजकल कई सारी ऐसी कंपनी है जो कि अलग-अलग तरह के Insurance Provide करा रही हैं
जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का Insurance लेता है यदि उस व्यक्ति को भविष्य में किसी नुकसान के साथ निपटना पड़े या बहुत ज्यादा खर्च आने की संभावना होती है
तो Insurance कंपनी अपनी नियम व शर्तों के हिसाब से उस व्यक्ति का Insurance के तहत पूरा खर्च खुद उठाती है एक तरह से देखे तो व्यक्ति को Insurance लेने के बाद Insurance व्यक्ति की सुरक्षा करती हैं
यदि कोई Insurance कंपनी किसी व्यक्ति का Insurance करती है और उस व्यक्ति को होने वाले नुकसान या उस व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घटती है तो Insurance कंपनी पहले से बताए हुए नियम व शर्तों के हिसाब से भरपाई कंपनी करती है
इसी तरह से यदि कोई insurance कंपनी किसी भी प्रकार का insurance करती है जैसे कि स्मार्टफोन, कार या घर का insurance करती है तो उसके टूटने फूटने या घुम हो जाने पर insurance कंपनी उसके मालिक को नियम व शर्तों के हिसाब से भरपाई करनेे का मुआवजा देती है
जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का Insurance लेता है यदि उस व्यक्ति को भविष्य में किसी नुकसान के साथ निपटना पड़े या बहुत ज्यादा खर्च आने की संभावना होती है
तो Insurance कंपनी अपनी नियम व शर्तों के हिसाब से उस व्यक्ति का Insurance के तहत पूरा खर्च खुद उठाती है एक तरह से देखे तो व्यक्ति को Insurance लेने के बाद Insurance व्यक्ति की सुरक्षा करती हैं
यदि कोई Insurance कंपनी किसी व्यक्ति का Insurance करती है और उस व्यक्ति को होने वाले नुकसान या उस व्यक्ति के साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घटती है तो Insurance कंपनी पहले से बताए हुए नियम व शर्तों के हिसाब से भरपाई कंपनी करती है
इसी तरह से यदि कोई insurance कंपनी किसी भी प्रकार का insurance करती है जैसे कि स्मार्टफोन, कार या घर का insurance करती है तो उसके टूटने फूटने या घुम हो जाने पर insurance कंपनी उसके मालिक को नियम व शर्तों के हिसाब से भरपाई करनेे का मुआवजा देती है
Insurance कितने तरह के होते हैं
वैसे देखा जाए तो insurance 2 तरह का होता है
- जीवन बीमा (Life Insurance)
- साधारण बीमा (General Insurance)
इन दोनों Insurance के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए या Insurance कितने तरह के होते हैं यह जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- यह भी पढ़ें : Insurance कितने तरह के होते हैं
Insurance Kaise Le
Insurance आप 2 तरह से ले सकते हैं
- Offline Insurance
- Online Insurance
Offline आप किसी एजेंट भी के द्वारा Offline Insurance ले सकते हैं तो आप Insurance एजेंट से बीमा लेने के बारे में बात कर सकते हैं
Online आजकल कई सारी ऐसी कंपनी है जो कि Online घर बैठे बीमा प्रोवाइड करा रहा है तो आपको जिस भी प्रकार का बीमा लेना आप उस बीमा को ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं यह आपको जिस भी तरह का बीमा चाहिए आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं हम उसके बारेे में पूरी जानकारी जरूर देंगे
Insurance लेने के फायदे
Insurance लेने के काफी सारे फायदे हैं अब यह वह Insurance (बीमा) कंपनी पर डिपेंड करता है कि आप जिस Insurance कंपनी से Insurance ले रहे हैं वह बीमा कंपनी आपको क्या-क्या फायदे दे रही है
- Insurance लेकर व्यक्ति अपने जीवन को सुखद बनाता है
- व्यक्ति Insurance लेने पर भविष्य में आने वाले नुकसान की भरपाई करने से बचता है
Insurance Kyu Jaruri Hai
आज के टाइम में Insurance की काफी ज्यादा डिमांड हो रही है क्योंकि insurance में मिलने वाले काफी ज्यादा लाभ होते हैं जिसकी वजह से लोग अपने अनुसार अलग-अलग तरह की Insurance लेते हैं भविष्य में आने वाले किसी बड़े व छोटे नुकसान से बचने के लिए
कुछ ऐसे बिमा होते हैं जिनको आपको लेने बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है जैसे कि
कुछ ऐसे बिमा होते हैं जिनको आपको लेने बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है जैसे कि
- कार व मोटरसाइकिल का बीमा : इस बीमा को लेना बहुत जरूरी होता है क्योंकि हमें नहीं पता कि भविष्य में हमारे साथ या किसी के साथ कौन सी दुर्घटना घट जाए या बड़ा नुकसान हो जाए तो इस Insurance के तहत कंपनी अपने नियम व शर्तों के हिसाब से पूरा मुआवजा देती है और भारत सरकार भी इस बीमा को Recommended करती है
- LIfe Insurance (जीवन बीमा) : इस बीमा को भी आप अपनेेे अनुसार ले सकतेे हैं कई सारी ऐसी जीवन बीमा कंपनी है जो कि अलग-अलग तरह के लाभ देते हैं
- General Insurance (सामान्य बीमा) : इस बीमा में काफी सारे बीमा होते हैं जो कि आप अपने अनुसार ले सकते हैं जैसे कि
- Health Insurance (स्वस्थ बीमा)
- Travel Insurance (यात्रा बीमा)
- Motor Insurance (वाहन बीमा
- Phone Insurance (मोबाइल फोन बीमा)
- Business Liability Insurance (व्यापार दायित्व बीमा)
- Crop Insurance (फसल बीमा)
- Home Insurance (घर का बीमा)
- इन सब के अलावा और भी कई सारे Insurance होते हैं
Conclusion
यदि आपको किसी और Insurance के बारे में जानना है या और भी कुछ जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं
इस पोस्ट में आपने जाना
- Insurance Meaning in Hindi
- What is insurance in Hindi
- Insurance kya hai
- Insurance कितने तरह के होते हैं
- Insurance Kaise Le
- Insurance लेने के फायदे
- Insurance Kyu Jaruri Hai
मैं आशा करता हूं कि आपको Insurance के बारे में पूरी जानकारी अच्छी लगी होगी यदि हां तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ आगे शेयर जरूर करें
Comments
Post a Comment