NOC Kiya Hota Hai? NOC Kaise Le? Aur Kiyo Jaruri Hai? In Hindi


NOC का पूरा नाम - No Objections Certificate

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि NOC kiya hota hai? क्यों जरूरी है? और NOC kaise le? और कब लिया जाता है NOC लेने के क्या-क्या फायदे हैं यह भी हम जानेंगे 

तो दोस्तों यदि आप भी NOC के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट बहुत ही ज्यादा Important हो सकता है इस पोस्ट में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि आखिर NOC kiya hai? 

NOC Ka Full Form No Objection Certificate होता है तो चलिए आप जान लेते हैं कि NOC kiya hota hai?

NOC Kiya Hota Hai?

  1. NOC एक ऐसा certificate या प्रमाण पत्र होता है जिसको यदि आप ले लेते हैं तो किसी दूसरे को या किसी चीज में यदि आप उस चीज के लिए NOC Certificate ले लेते हैं तो आपसे किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होती है 
  2. क्योंकि आपके पास NOC का 100% Proof  होता है इसलिए किसी दूसरे को आपसे कोई शिकायत या आपत्ति नहीं होती है

तो चलिए आब कुछ Example से NOC के बारे में समझते हैं

  1. Example - मान लीजिए कि आपने किसी बैंक से लोन लिया और आपने बैंक से लिए हुए लोन को पूरा तरह से चुका दिया है तो आप उस बैंक से NOC Certificate ले सकते हैं

NOC Certificate में पूरी तरह से बताया जाता है कि आपने लोन का अमाउंट पूरी तरह से चुका दिया है NOC लेनेेे के बाद अब बैंक आपसे किसी भी प्रकार की आपत्ति या आप से कोई शिकायत नहीं कर सकती है लोन के बारे में

  1. Example - यदि आप कहीं जॉब करते हैं और आपने उस जॉब को छोड़ दिया है और अब आप दूसरी कंपनी में जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहली वाली कंपनी में जहां पर आप पहले जॉब करते थे वहां पर आपको एक NOC लेना पड़ेगा

ताकि आप भविष्य में आप कहीं भी जॉब करें तो पहली वाली कंपनी को आप से कोई शिकायत या आपत्ति ना हो

मैं आशा करता हूं कि अब आप समझ ही गए होंगे कि आखिर NOC kiya hai? तो चलिए अब जान लेते हैं कि NOC क्यों जरूरी होता है

NOC क्यों जरूरी है?

NOC आपको हर उस जगह से लेना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी आपसे किसी भी प्रकार की शिकायत या आपत्ती ना कर सके

NOC लेना आपको इसलिए बहुत ज्यादा जरूरी होता है ताकि बैंक या कंपनी या आपने जिस चीज के लिए भी NOC लिया है उन सभी लोगों को आप से कोई शिकायत या किसी भी प्रकार की आपत्ति ना हो इसलिए NOC लिया जाता है

यदि आप NOC नहीं लेते हैं तो आप पूरी तरह से प्रूफ नहीं कर पाएंगे किसी भी चीज में या बैंक का लोन चुकाया है या नहीं या किसी कंपनी में काम करते हैं या नहीं

एनओसी ना लेने पर बैंक या किसी कंपनी को या किसी को भी आपसे शिकायत हो सकती है और आप उसको कोर्ट में भी साबित नहीं कर पाएंगे 

तो यदि आप NOC ले लेते हैं तो आपके पास 100% Proof होता है जिसको आप कहीं भी प्रूफ के तौर पर लगा सकते हैं


NOC Kaise Le?

आप जिससे NOC ले रहे हैं उससे आप NOC तब ले सकते हैं जब वह Person आपसे सेटिस्फाइड हो और NOC देने के लिए आपको Ready हो

आप तब भी NOC ले सकते हैं जब आपने किसी भी चीज की या कंपनी की गाइडलाइंस को पूरा किया होगा तब आप खुद जाकर NOC ले सकते हैं

  1. Example - यदि आपने Car या Bike लोन पर फाइनेंस करवाया है और आपने लोन का अमाउंट पूरी तरह से चुका दिया है तब आप उस कंपनी से NOC ले सकते है कंपनी कंफर्म करने के बाद आपको NOC दे देगी और हां कंपनी आपको NOC दे देने के बाद आपको कभी भी कंप्लेंट नहीं कर सकती है

क्योंकि आपके पास NOC होता है तो कभी ऐसी स्थिति आ जाती है जिसमें आपको कंपनी कंप्लेंट करती है शिकायत करती है तो आप NOC लगा सकते हैं


  1. Example - यदि आपने किसी से पुरानी कार या बाइक खरीदी है तो आपको NOC ले लेनी चाहिए क्योंकि उस कार या बाइक पर लोन भी हो सकता है इसलिए NOC लेने के बाद किसी को भी आपसे कोई भी Objection नहीं होगा

आप हर उस जगह से NOC ले सकते हैं जहां पर आपको लगे कि किसी को आपसे आपत्ति या शिकायत ना हो बाद में कभी

NOC लेने के फायदे

  1. किसी को भी आपसे आपत्ति या शिकायत नहीं होगी
  2. भविष्य में कोई भी आपको कंप्लेंट नहीं कर सकता है
  3. NOC एक तरह का proof बन जाता है

तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने NOC के बारे में पूरी जानकारी जाना यदि आपको NOC के बारे में और भी कुछ जानना है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

मैं आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और इससे NOC के बारे में नॉलेज मिला होगा यदि हां तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे आगे शेयर जरूर करें

Related Posts

Comments

Popular posts from this blog

How to vote #India in Hindi | Janiye Vote kaise dete hai?

Bank Lien Amount Kya Hai | What is Lien Amount in Hindi