How to vote #India in Hindi | Janiye Vote kaise dete hai?
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Vote kaise dete hai? (How to vote #india) और वोट देने के लिए क्या-क्या प्रोसेस होता है और भी बहुत कुछ वोट के बारे में
तो दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Vote kaise de? तो दोस्तो आप के लिए यह पोस्ट Important हो सकता है क्योंकि Vote kaise dena hai? इसके बारे में सभी को knowledge होना बहुत ही जरूरी है

तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि Vote dalne ke liye online registration kaise kare? How to register for vote in india?
तो दोस्तों यदि आप भी जानना चाहते हैं कि Vote kaise de? तो दोस्तो आप के लिए यह पोस्ट Important हो सकता है क्योंकि Vote kaise dena hai? इसके बारे में सभी को knowledge होना बहुत ही जरूरी है

Vote Kaise Dete Hai?
दोस्तों Vote dalne का Process बहुत ही आसन होता हैं तो यह हम आगे जानेंगे कि Vote dalne ka process kiya hota hai? यदि आप 1st Vote de रहे हैं तो इस पोस्ट को पुरा जरूर पढ़िएतो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि Vote dalne ke liye online registration kaise kare? How to register for vote in india?
Vote Dalne Ke Liye Online Registration Kaise Kare?
दोस्ती यदि आपको वोट डालने के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करना है तो इसके लिए आपको Election Commission Of India के मुताबिक आपकी जो उम्र है वह 18 वर्ष की होना चाहिए तभी आप वोट डालने के लिए Eligible होंगे
Vote के लिए online register करने के लिए आप भारतीय नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल पर जाकर Form 6 को Fill करके online vote के लिए register कर सकते हैं
तो जब भी आप online vote के लिए register करेंगे तो आपको इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है
- आप भारतीय नागरिक होना चाहिए
- आपकी उम्र 18 वर्ष की होनी चाहिए
- आपको अपने क्षेत्र यानी कि जहां पर आप रहते हैं आपको वही का नामांकित भरना है
तो चलिए अब जान लेते हैं कि Voting List में अपना नाम कैसे चेक करते हैं
मतदान सूची या Voting List में अपना नाम कैसे चेक करें?
Vote dene के लिए आपका नाम मतदान सूची यानी के Voting list में होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है आप तभी वोट दे सकते हैं जब आपका नाम Voting list में होगा यदि आपका नाम Voting list में है तो आप किस तरह से चेक कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं
Voting list यनी मतदान सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आप इन 4 तरिको से चेक कर सकते हैं कि आपका नाम Voting list में है या नहीं
SMS करे 1950 पर - ECI space (EPIC Number)
For Example For SMS Sent
जैसे - आपके वोटर आईडी का नंबर यानी के पहचान पत्र का नंबर है 12345678 तो आपको SMS में type करना है
ECI 12345678
और 1950 पर SMS भेजना है
Voting list यनी मतदान सूची में अपना नाम चेक करने के लिए आप इन 4 तरिको से चेक कर सकते हैं कि आपका नाम Voting list में है या नहीं
- Website के जरिए - Voting list में website के जरिए नाम चेक करने के लिए आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं electoralsearch.in
- SMS के जरिए - आप Mobile से SMS भेजकर भी वोटिंग लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं इसके लिए आपको इस तरह से SMS भेजना होगा
SMS करे 1950 पर - ECI space (EPIC Number)
For Example For SMS Sent
जैसे - आपके वोटर आईडी का नंबर यानी के पहचान पत्र का नंबर है 12345678 तो आपको SMS में type करना है
ECI 12345678
और 1950 पर SMS भेजना है
- Call के जरिए - आप फोन कॉल करके भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं उसके लिए आपको 1950 [और आगे STD कोड लगाकर डायल करें] पर call करके भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं
- App के जरिए - आप अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक करने के लिए Voter Helpline App को Download करके भी अपना नाम वोटिंग लिस्ट चेक कर सकते हैं
Vote Dena का Process क्या होता है? (How to vote #india)
दोस्तों Vote dalne का Process बहुत ही आसन होता हैं तो आप Voting का process आप नीचे दिए हुए Steps को पढ़कर जान सकते हैं
- Step : नजदीकी मतदान केंद्र का पता करना
जी हां दोस्तों सबसे पहले आपको यह पता करना होगा कि आपके नजदीक या आपके एरिया में मतदान केंद्र कहां पर है वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पता करने के बाद अब आपको उस मतदान केंद्र पर जाना होगा
Note: आपको Vote dalne जाते वक्त पोलिंग बूथ पर Mobile Phone नहीं ले जाना
- Step : Documents
आपको वोटर आईडी proof (पहचान पत्र) जरूर ले जाना है यदि आपको वोटिंग स्लिप मिल चुकी है तो आपको दोनों ही चीज लेकर जाना है मतदान केंद्र पर
दोस्त मतदान केंद्र पर जाने के बाद सबसे पहले अधिकारी आपका नाम वोटिंग लिस्ट में चेक करेंगे फिर इसके बाद अधिकारी आपका वोटर आईडी प्रूफ चेक करेंगे ( यदि आपको वोटिंग स्लिप मिल चुकी है तो आप वोटिंग लिस्ट भी अधिकारी को दिखा सकते हैं यदि आपके पास वोटिंग स्लिप नहीं है तो आप वोटर आईडी कार्ड दिखा सकते हैं)
अब पोलिंग बूथ पर दूसरा अधिकारी आपकी उंगली पर स्याही लगाएगा और अधिकारी आपको एक स्लिप देगा और आप से आपसे 17A Form पर Signature लेगा
- Step : Election Voting Machine
इसके बाद अब आप EVM (Election Voting Machine) पर अपने पसंदीदा कैंडिडेट के चुनाव चिन्ह के बटन को दबाएं जब आप अपने पसंदीदा कैंडिडेट के चुनाव क्रेडिटेड के चुनाव चिन्ह के बटन को दबाएंगे तब आपको एक Beep की आवाज सुनाई देगी
- Step : Conform करें
दोस्तों Vote dene के बाद अब आप VVPAT मशीन की ट्रांसपेरेंट खिड़की पर एक स्लीप देखेंगे तो आपको उस स्लिप में आपने जिस भी कैंडिडेट को वोट दिया है
उसका सीरियल नंबर और नाम और चुनाव चिन्ह को देखना होगा क्योंकि वह स्लिप आपसे कंफर्म हो जाने के बाद वह स्लिप सील्ड VVPAT बॉक्स में चली जाएगी
यदि आपका कोई भी पसंदीदा कैंडिडेट नहीं है या आपको किसी भी कैंडिडेट को वोट नहीं देना हो तो EVM मशीन पर आखरी में दिए हुए NOTA बटन को दबा सकते हैं
दोस्तों मैंने आपको जो Main Steps थे Vote Dalne के लिए वह बता दिया है
यदि आपको उसके बारे में और जानकारी चाहिए तो आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं ecisveep.
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना Vote Kaise dete hai? How to vote #india
I hope कि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपके काम आया होगा यदि हां तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इसे आगे शेयर जरूर करें
Related Posts
Comments
Post a Comment